आज की कक्षा (15-01-2025) की चर्चा के मुख्य केंद्र बिंदु:- कठोपनिषद् में त्रिविध ‘नचिकेत’ विद्या का ज्ञाता तीन सधियों को प्राप्त होकर, तीन कर्म सम्पन्न करके जन्म मृत्यु के पार हो जाता है, वह ब्रह्म यज्ञरूप स्तुत्य देव का साक्षात्कार करके निश्चित रूप से अत्यंत (परम) शांति को प्राप्त करता है, यहा तीन संधिया कौन …
आज की कक्षा (14-01-2025) की चर्चा के मुख्य केंद्र बिंदु:- कठोपनिषद् में आया है कि हे यमराज ! आप स्वर्ग के साधनभूत अग्निविद्या को भली-भांति जानते हैं, अतः मुझ श्रद्धालु को वह अग्निविद्या भली प्रकार समझाएं, जिसके द्वारा स्वर्गलोक को प्राप्त हुए पुरुष अमृत्व को प्राप्त करते हैं, इस अग्नि विद्या को मैं द्वितीय वर के …
आज की कक्षा (31-12-2024) की चर्चा के मुख्य केंद्र बिंदु:- एकाक्षरोपनिषद् में आया है कि विभिन्न रूपो वाले आप ही सुर्य मंडल में विद्यमान तथा अन्यत्र अज्ञान अंधकार को घनिष्ट करते हुए प्रतिष्ठित है, इस विराट स्वरूप के हृदयरूपी आकाश में ब्रह्माण्ड गर्भिणी सुनाभि स्थित है, वह भी आप ही है, सुर्य आदि में जो …