Pragyakunj, Sasaram, BR-821113, India
panchkosh.yoga[At]gmail.com

Introduction to Human Anatomy and Physiology

Introduction to Human Anatomy and Physiology

PANCHKOSH SADHNA – Online Global Class – 26 Dec 2020 (5:00 am to 06:30 am) – Pragyakunj Sasaram _ प्रशिक्षक श्री लाल बिहारी सिंह

ॐ भूर्भुवः स्‍वः तत्‍सवितुर्वरेण्‍यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्‌|

Please refer to the video uploaded on youtube. https://youtu.be/KBipAcGSwsM

sᴜʙᴊᴇᴄᴛ: Introduction to Human Anatomy and Physiology

Broadcasting. आ॰ अमन जी

आ॰ डा॰ शिवांगी जी @ अंशु (बैंगलोर, कर्नाटक)

Anatomy‘ is about structure, physiology is about ‘function’. आज हम मानव शरीर के anatomy (संरचना) और physiology अर्थात् उनके कार्यों (functions) के बारे में परिचय प्राप्त करेंगे।

आ॰ दीदी ने निम्नांकित के positions & functions पर ppt slides के माध्यम से प्रकाश डाला:-
Central Nervous System
Nervous System
Central Nervous System
Anatomical Division of Brain

View of the Brain from Different Aspects
Side, Front, Back View of the Brain
Base of the Brain
Nerves Arising from Base of Brain

Medial View of Hemisphere
Neuron (Nerves Cell)
Gray Matter & White Matter
Forebrain (A) Cerebrum
Functional Division of Cerebrum

(B) Thalamus
Hypothalamus
Pituitary Gland
(C) Limbic System
Mid Brain

Hind Brain
Cerebellum

The Endocrine System – Briefing on Pineal Gland, Thyroid Gland, Parathyroid Gland, Thymus Gland, Pancreas, Adrenal Glands (left & right), Kidney, Testes (male) & Ovaries (female).
Human Brainwaves – कैसे विचार हमारे Harmons को कैसे प्रभावित करते हैं इसके विज्ञान पर आ॰ दीदी ने प्रकाश डाला है।
Respiratory System (Lungs, Heart, Trachea, Diaphragm)
Digestive System (mouth, teeth, tongue, salivary glands, pharynx, epiglottis, esophagus, liver, stomach, gallbladder, pancreas, large intestine, small intestine, appendix, rectum, anus)

Nonveg कैसे हमारे पाचन तंत्र व विचार संस्थान पर दुष्प्रभाव डालता है इसे scientifically समझाया है।
श्रद्धा/विश्वास हमारे ‘आहार – विहार’ को कैसे उत्कृष्ट/ देवोपम बना देते हैं इस पर सुबोध शिक्षण उपलब्ध कराया गया है।

प्रश्नोत्तरी सेशन विद् आ॰ शिवांगी सिंह जी

प्राणायाम‘ में हम deep breathing करते हैं जिससे lungs के निचले हिस्से का exercise होता है जो हमें healthy रखता है।

श्रद्धा/ विश्वास/ भावना/ विचार प्रवाह – ‘साधन’ (matter) व ‘साधक’ (conscious) दोनों पर प्रभाव डालते हैं।

क्रियायोग‘ neurons count को upgrade करते हैं उसे बनाये रखते हैं जिससे हमारी ‘सीखने की क्षमता’ (learning capacity/ skills) व ‘यादाश्त’ (memory) में अभिवृद्धि करती हैं।

प्रश्नोत्तरी सेशन विद श्रद्धेय लाल बिहारी बाबूजी

आ॰ शिवांगी जी को given time frame में systematic class लेने के लिए संपूर्ण कक्षा की तरफ से हृदय से आभार।

क्रियायोग‘ – प्राणायाम हमारी युवावस्था को बनाए रखने में सहायक होती है। ‘कुंभक’ Survival of the fittest को बनाए रखता है। प्राणाकर्षण प्राणायाम प्रभावी है। अच्छा लगने तक खींचें (पूरक) – अच्छा लगने तक रोकें (कुंभक) – अच्छा लगने तक छोड़ें (रेचक)।

जिज्ञासा‘ – सीखने (learning) को रोचक (interesting) व हमारी सीखने की क्षमता (capacity) दोनों में अभिवृद्धि करती हैं।

ॐ शांतिः शांतिः शांतिः।।

Writer: Vishnu Anand

 

No Comments

Add your comment