Pragyakunj, Sasaram, BR-821113, India
panchkosh.yoga[At]gmail.com

Spritual Science of Sex – 4

Spritual Science of Sex – 4

सृजन शक्ति का प्रेरणास्रोत काम

Aatmanusandhan –  Online Global Class –  5 मार्च 2023 (5:00 am to 06:30 am) –  Pragyakunj Sasaram _ प्रशिक्षक श्री लाल बिहारी सिंह

ॐ भूर्भुवः स्‍वः तत्‍सवितुर्वरेण्‍यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्‌

To Join Panchkosh sadhna Program, please visit – https://icdesworld.org/

Broadcasting: आ॰ अंकूर जी/ आ॰ अमन जी/ आ॰ नितिन जी

शिक्षक बैंच: आ॰ श्री लाल बिहारी सिंह जी

विषय: सृजन शक्ति का प्रेरणास्रोत काम (अध्यात्मिक काम विज्ञान)

तत्त्वदर्शियों के मतानुसार ‘काम‘ शक्ति:
– जीवन की समस्त हलचलों का आधार ।
– अभिनव सृजन की प्रेरक शक्ति ।
– प्रकृति में सौन्दर्य की सर्वोत्तम अभिव्यक्ति ।
– प्राणियों में जीवन, शौर्य, पराक्रम, उत्साह व उमंग ।
– प्रकृति की समस्त गतियों की स्फुरणा है ।

काम शक्ति के दो रूप:-
1. प्रजनन
2. ज्ञान

मनुष्य के अंदर एक ही जीवनी ऊर्जा/ शक्ति निरंतर क्रियाशील:-
1. जब वह निम्नगामी है – काम वासना
2. जब वह उर्ध्वगामी है – कुण्डलिनी महाशक्ति
नर-पशु की काम वासना सतत नीचे की ओर बहती है ।
देव-मानव की काम शक्ति उर्ध्वमुखी/ अन्तर्मुखी है ।
नर-नारायण वे हैं जिनकी काम शक्ति स्थिर है,  बहती नहीं ।

कामका निम्नगामी प्रवाह (काम वासना/ कामुकता/ libido) मनुष्य को खोखला बना देता है । सामान्यतया आसक्तिवश मनुष्य इस महाशक्ति का दुरूपयोग विषय भोगों की लिप्सा में ही करते हैं ।

समाधान – कुण्डलिनी महाशक्ति @ काम ऊर्जा का उर्ध्वगमन:
काम ऊर्जा/ शक्ति का प्रवाह बाहर होने के स्थान पर जब अंदर की ओर होने लगता है तब उसके वास्तविक स्वरूप व उद्देश्य का ज्ञान होता है ।
काम के स्थूल आकर्षण का आध्यात्मिक प्रेम में परिवर्तित/ रूपांतरित होना ही उर्ध्वगमन है ।
पंचकोशीक्रियायोग + कुण्डलिनी जागरण उर्ध्वगमन में प्रभावी हैं और इसके लाभ/ अनुदान को हम आत्मदर्शन व तत्त्वदर्शन @ बोधत्व में सुनियोजित कर सकते हैं ।
युगनिर्माण सत्संकल्प का जीवन में रचाना, पचाना व बसाना ।

जीवनक्रम की सफलता के चार आधार:-
1. धर्म
2. अर्थ
3. काम
4. मोक्ष

काम को हेय तब से समझा जाने लगा जब से उसे यौनाचार के रूप में प्रतिपादित किया जाने लगा ।

वस्तुतः काम :
– चेतना की प्रगति व जड़ प्रकृति के सौन्दर्य का मूल आधार ।
– जड़ पदार्थ में ऋण व धन विद्युत के रूप में कार्यरत देखा जाता है ।
– प्राणियों में उत्साह, उल्लास, उमंग, पारस्परिक प्रेम सहयोग, भाव संवेदना,  आत्मीयता के रूप में ।
– श्रेष्ठ उद्देश्य के लिए त्याग व बलिदान के रूप में ।
– विषय सुख की लालसा नहीं प्रत्युत् मौलिक सृजन का आधार है ।

काम ऊर्जा/ शक्ति:
स्थूल शरीर में ओजस रूप में ।
सुक्ष्म शरीर में तेजस रूप में ।
कारण शरीर में वर्चस रूप में ।
ओजस्वी तेजस्वी वर्चस्वी भवः

काम‘ के इस उच्चस्तरीय ऊर्जा का जो रसास्वादन जो ना कर सका वह अर्धमृतकवत् जीवित रहेगा, उसे महत्वपूर्ण सफलताओं के दर्शन जीवन में कभी ना हो सकेंगे

जिज्ञासा समाधान

पंचकोश, आत्मा के आवरण हैं इसमें व्यष्टि भाव है । पंचकोश से बाहर निकलना @ परे जाना अर्थात् व्यष्टि का समष्टि में विलयन विसर्जन एकत्व ।

आत्मवत्सर्वभूतेषुवसुधैवकुटुम्बकम को आत्मसात करने वाले ‘नर-नारायण‘ की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं ।
वह व्यक्तित्व जो विषय भोग की लालसा में स्वार्थवश अन्य प्राणी को कष्ट/ पीड़ा/ प्रताड़ना देते हैं वे ‘नर-पिशाच‘ की श्रेणी में रखे जाते हैं ।
पेट प्रजनन तक सीमित नर-पशु

शरीर/ वयष्टि/ ससीम की क्षमता सीमित है एवं आत्मा/ समष्टि/ असीम की असीमित । भाव संवेदना का उत्कृष्ट स्वरूप प्रेम है; उसे ईश्वर/ समष्टि के साथ जोड़ (योग) देने पर भक्ति बन जाता है ।

विधेयात्मक अर्थ को सत्य समझ सकते हैं ।

अनुशासन विधि व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोगी हैं @ ईशानुशासनं स्वीकरोमि । आत्मानुशासन में रहने आले व्यक्तित्व के कार्य विधि व्यवस्था में सहयोगी रहते हैं ।

भावातीतं त्रिगुणरहितं …. नेति नेति

ॐ  शांतिः शांतिः शांतिः ।।

सार-संक्षेपक: विष्णु आनन्द

 

No Comments

Add your comment